सुकमा (छत्तीसगढ़) , छत्तीसगढ़ के दक्षिण पूर्व के सुकमा जिले के कोंटा भेज्जी मार्ग में कोत्ताचेरु एवं गोरखा के बीच नक्सलियों ने छोटी पुलिया को आईईडी विस्फोट कर क्षतिग्रस्त कर दिया। यह इलाका नक्सलियों का कोर एरिया है। इसकी पुष्टि सुकमा एसपी सुनील शर्मा ने की है।
एसपी शर्मा का कहना है कि इसके अलावा यह क्षेत्र ओडिशा के बिल्कुल करीब है। नक्सलियों की कोशिश है कि इस इलाके में सुरक्षा बलों का नया कैंप न बन पाए। इस पुलिया से निर्माण सामग्री को लाया जाता है। यह वारदात गुरुवार रात 9 बजे की है। डीआरजी के जवानों की जवाबी कार्रवाई से नक्सली अंधरे का फायदा उठाकर भाग गए। सुबह जवानों की मौजूदगी में पुलिया की मरम्मत की गई।
साभार-हिस