नई दिल्ली, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने पेट्रोल और डीजल की बढ़ी कीमतों को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि सरकार लोगों को और गरीब करने में लगी है।
खड़गे ने गुरुवार को कहा कि पेट्रोल-डीज़ल, एलपीजी और गैस के दाम में रोज बढ़ोतरी हो रही है। आज की केंद्र सरकार को जनता ने भारी बहुमत दिया है। सरकार उसी का फायदा उठा रही है और आम जनता की गरीबी हटाने की बजाए उन्हें और गरीब कर रही है।
साभार-हिस