नई दिल्ली, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सिख समुदाय को खालसा साजना दिवस की बधाई देते हुए कहा कि खालसा पंथ से प्रेरित होकर सिखों ने विभिन्न क्षेत्रों में वैश्विक स्तर पर अपनी पहचान बनाई है।
प्रधानमंत्री मोदी ने गुरुवार को ट्वीट संदेश में कहा, “खालसा साजना दिवस के विशेष अवसर पर सभी को, विशेषकर सिखों को बधाई। खालसा पंथ दुनिया भर में अनगिनत लोगों को प्रेरित करता है। इससे प्रेरित होकर सिखों ने विविध क्षेत्रों में विश्व स्तर पर अपनी पहचान बनाई है।”
उल्लेखनीय है कि गुरु गोबिंद सिंह ने 1699 में बैसाखी के दिन श्री आनंदपुर साहिब में खालसा पंथ को सजाया था। उसी समय से इस दिन को खालसा साजना दिवस के रूप में मनाया जाता है।
साभार-हिस
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
