Home / National / 15 से 18 वर्ष के 5.77 करोड़ लोगों को लग चुकी है कोविड से बचाव की पहली डोजः मंडाविया

15 से 18 वर्ष के 5.77 करोड़ लोगों को लग चुकी है कोविड से बचाव की पहली डोजः मंडाविया

  • 3.98 करोड़ लोग ले चुके हैं दूसरी डोज

नई दिल्ली, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता व केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री मनसुख मंडाविया ने मंगलवार को कहा कि कोरोना (कोविड) से बचाव के लिए 15 से 18 वर्ष के 5.77 करोड़ लोगों को पहली और 3.98 करोड़ लोगों को दूसरी डोज लगाई जा चुकी है।
भाजपा मुख्यालय में आज केंद्रीय मंत्री मंडाविया और शहजाद पुनावाला ने सामाजिक न्याय पखवाड़ा के तहत एक संयुक्त संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया। मंडाविया ने कहा कि कोरोना महामारी के दौरान भारत सरकार ने जिस तरह से कोविड प्रबंधन और टीकाकरण अभियान चलाया, ये एक नागरिक के रूप में देश के लिए गौरव का विषय है। उन्होंने कहा कि पहले दुनिया में वैक्सीन रिसर्च होता था तो इसके कम से कम 10 साल बाद भारत में वो वैक्सीन आती थी। किंतु, कोरोना के दौरान अगर स्वदेशी वैक्सीन नहीं बनती तो सोचिए क्या हालत होती।
मंडाविया ने कहा कि बीते दिनों वह जेनेवा में एक वैक्सीन ग्लोबल एलायंस की बैठक में भाग लेकर आया। उन्होंने कहा कि वहां भारत के कोविड प्रबंधन की सबने सराहना की। उन्होंने कहा कि दुनिया ने जिस तरह से भारत के कोरोना प्रबंधन और टीकाकरण अभियान को देखा है कि किस तरह से एक दिन में 2.5 करोड़ डोज लगाई गई, किस तरह से इतने बड़े देश में कोरोना प्रबंधन किया गया।
केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री ने कहा कि टीकाकरण अभियान के दौरान 10 लाख से अधिक स्वास्थ्यकर्मी इस काम में लगे। उन्होंने रेगिस्तान हो, पहाड़ हो, बर्फ हो या नदी पार करके देश भर में टीकाकरण अभियान चलाया।
उन्होंने कहा कि 16 जनवरी को देश में टीकाकरण अभियान प्रारंभ हुआ और उसे बहुत तालमेल के साथ चलाया गया। स्वयं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी अपनी बारी आने पर ही टीका लगवाने गए।
मंडाविया ने कहा कि दुनिया में 18 साल से अधिक के 97 प्रतिशत लोगों को पहली डोज लगाने वाला भारत पहला देश है, 85 प्रतिशत लोगो को दूसरी डोज भी लग चुकी है।
15 से 18 वर्ष के 5.77 करोड़ लोगों को पहली और 3.98 करोड़ लोगों को दूसरी डोज लगाई जा चुकी है।
साभार-हिस

Share this news

About desk

Check Also

झारखंड में पीजीटी का स्थगित होना राज्य के लाखों युवाओं की जीत : हिमंत बिस्वा सरमा

रांची। राज्य सरकार के द्वारा स्नातकोत्तर प्रशिक्षित शिक्षक प्रतियोगिता परीक्षा पास अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *