Home / National / शिक्षा मंत्रालय ने छात्रों की झड़प पर जेएनयू से मांगी रिपोर्ट

शिक्षा मंत्रालय ने छात्रों की झड़प पर जेएनयू से मांगी रिपोर्ट

नई दिल्ली,शिक्षा मंत्रालय ने रामनवमी के अवसर पर रविवार को छात्रों के दो समूह के बीच हुई हिंसक झड़प के संबंध में जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) से रिपोर्ट मांगी है। शिक्षा मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों ने मंगलवार को बताया कि मानक प्रक्रियाओं के अनुसार, राम नवमी के अवसर पर छात्र समूहों के बीच झड़प और परिसर में अशांति के बारे में औपचारिक रिपोर्ट मांगी गई है।
उल्लेखनीय है कि रविवार को रामनवमी के अवसर पर विश्वविद्यालय के कावेरी छात्रावास में कथित तौर पर मांसाहारी भोजन परोसने को लेकर छात्रों के दो समूह आपस में भिड़ गए। इसमें लगभग 20 छात्र घायल हुए हैं। दोनों छात्र समूहों ने एक-दूसरे के खिलाफ पुलिस में शिकायत भी दर्ज कराई। वहीं विश्वविद्यालय के अधिकारियों का दावा है कि कुछ छात्रों द्वारा हवन पर आपत्ति जताए जाने के बाद हिंसा हुई थी।
साभार-हिस

Share this news

About desk

Check Also

एकनाथ शिंदे से महाराष्ट्र विधानसभा में मिलेंगे खिलाड़ी, NCP-SP नेता ने कही ये बात

टी20 विश्वकप जीतने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी आज महाराष्ट्र विधानसभा पहुंचने वाले …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *