-
कुमारी कन्याओं का हुआ पूजन
भुवनेश्वरःभुवनेश्वर नयापली ओमनिवास,हरिबोल गुप्ता निवास, चौधरी सुरेश कुमार अग्रवाल निवास,पवन गुप्ता निवास तथा शिवकुमार अग्रवाल निवास समेत अनेक घरों में चैत्र नवरात्र की महाष्टमी अनुष्ठित हुई तथा कुमारी कन्याओं का पूजन हुआ। गौरतलब है कि अप्रैल 02 को भुवनेश्वर के घर-घर में व्रतधारियों ने नवरात्र बिठाकर मां दुर्गा का भजन-पूजन किया। अपने मुख्य यजमान उद्योगपति सुरेन्द्र कुमार डालमिया के ओमनिवास पर पिछले लगभग 10 वर्षों से चैत्र तथा शारदीय नवरात्र पूजन करानेवाले मिथिला के आचार्य पवन झा ने बताया कि चैत्र शुक्ल प्रतिपदा तिथि से आरंभ हुआ हिन्दू नववर्ष।चैत्र नवरात्र 02अप्रैल,2022 से आरंभ हुआ और 11 अप्रैल को समाप्त होगा। वास्तव में शक्ति, सौभाग्य और साधना का महापर्व है-यह चैत्र नवरात्र जिसका विधिवत पूजन कराकर वे प्रसन्न हैं। आज कन्या पूजन भी वे ओमनिवास पर कराये।मां दुर्गा आद्या शक्ति हैं। ये नारायण की पालनशक्ति हैं। ब्रह्मदेव की सृजन शक्ति हैं तथा रुद्रदेव की संहार शक्ति हैं।महाष्टमी के दिन मां का रुप महागौरी का रहा।आचार्य पवन झा ने बताया कि वे अपने मुख्य यजमान के सौजन्य से पहली बार कटक जाकर महाचण्डी के दर्शनकर बहुत प्रसन्न हैं।वे चाहते हैं कि भुवनेश्वर जनपद के सभी मां दुर्गा के आशीर्वाद से स्वस्थ रहें तथा सभी के जीवन में मां सदा सुख,शांति और समृद्धि प्रदान करें यहीं मां से उनकी प्रार्थना है।