Home / National / जम्मू एंड कश्मीर बैंक घोटाला मामले में ईडी ने उमर अब्दुल्ला से की पूछताछ
IAT NEWS INDO ASIAN TIMES ओडिशा की खबर, भुवनेश्वर की खबर, कटक की खबर, आज की ताजा खबर, भारत की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज, इंडिया की ताजा खबर

जम्मू एंड कश्मीर बैंक घोटाला मामले में ईडी ने उमर अब्दुल्ला से की पूछताछ

श्रीनगर, प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने गुरुवार को मनी लांड्रिंग मामले में नेशनल कांफ्रेंस के उपाध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला से पूछताछ की है। यह पूछताछ जम्मू एंड कश्मीर बैंक घोटाले से संबंधित मामले में दिल्ली में हुई है।

इस मामले में जम्मू एंड कश्मीर बैंक के पूर्व चेयरमैन मुश्ताक अहमद शेख के खिलाफ सीबीआई ने पहले ही मामला दर्ज कर रखा है। सीबीआई की एफआईआर के आधार पर ही ईडी ने मनी लांड्रिंग अधिनियम के तहत पूछताछ की गई। इस मामले में आरोप है कि जम्मू एंड कश्मीर बैंक के डायरेक्टरों ने फर्जी लोन के जरिए कथित तौर पर बड़ी राशि का लेन-देन किया। हाल ही में जम्मू एंड कश्मीर बैंक के पूर्व निदेशक निहाल गरवारे को गिरफ्तार किया गया था।
सीआईडी और सीआईके श्रीनगर ने 2019 में मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में बैंक के अधिकारियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की थी। तब कई बैंक खातों में संदिग्ध लेन-देन के चलते यह कार्यवाही की गई थी। इस मामले में कई बैंक खातों का कुछ निजी पार्टियों को पैसे भेजने के लिए इस्तेमाल किया गया था। इसके बाद ईडी ने मामले की जांच शुरू की थी। उमर अब्दुल्ला से पूछताछ पर नेशनल कांफ्रेंस ने एक बयान में कहा है केंद्र सरकार को जांच एजेंसियों का गलत इस्तेमाल करने की आदत पड़ चुकी है। भाजपा की खिलाफत करने पर उसके पीछे केन्द्रीय जांच एजेंसियों का इस्तेमाल किया जाता है।
साभार-हिस

Share this news

About desk

Check Also

अध्यात्म को एआई तकनीक  के साथ जोड़कर चमत्कार  किए जा सकते हैं-डॉ. उमर अली शाह

भीमली। श्री विश्व विज्ञान विद्या आध्यात्मिक पीठ के नौंवे पीठधिपति सद्गुरु डॉ. उमर अली शाह …