नई दिल्ली,प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को प्रख्यात ओंको-सर्जन डॉ. देवेंद्र पटेल के निधन पर शोक व्यक्त किया है। प्रधानमंत्री ने स्वास्थ्य के बुनियादी ढांचे और कैंसर देखभाल को बढ़ावा देने में डॉ पटेल के योगदान को याद किया।
प्रधानमंत्री ने ट्वीट कर कहा, “डॉ देवेंद्र पटेल ने स्वास्थ्य के बुनियादी ढांचे और कैंसर देखभाल को बढ़ावा देने के अपने प्रयासों के कारण अनगिनत लोगों का सम्मान और सद्भावना अर्जित की। चिकित्सा और दयालु प्रकृति के उनके गहन ज्ञान को हमेशा याद किया जाएगा। उनके निधन से दुखी हूं। उनके परिवार के प्रति मेरी संवेदना है। ओम शांति।”
साभार-हिस