पुलवामा, पुलवामा जिले के लिजोरा इलाके में सोमवार दोपहर को आतंकियों ने हमला कर दिया, जिसमें बिहार के रहने वाले दो लोग घायल हो गये। हमले के दौरान चली गोलियों से मची भगदड़ के बीच आतंकी मौके से भाग निकले। इस हमले के तुरंत बाद सुरक्षाबलों ने पूरे क्षेत्र की घेराबंदी करके तलाशी अभियान चलाया है।
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि दोनों घायलों की पहचान पतालश्वर कुमार और उसके पिता जोको चौधरी के रूप में हुई है, जो बिहार के रहने वाले हैं। पातालश्वर कुमार के दाहिने हाथ में गोली लगी है जबकि जोको चौधरी के दाहिने हाथ और पैर में गोली लगी है।
इस बीच चिकित्सा अधीक्षक डीएच पुलवामा ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि उनके अस्पताल में दो गैर स्थानीय लोग लाए गए हैं, जो गोलियां लगने से घायल हुए हैं।
उल्लेखनीय है कि 24 घंटे के भीतर पुलवामा में आतंकियों का बाहरी लोगों पर यह दूसरा हमला है। इससे पहले रविवार शाम पुलवामा जिले के कूड़े क्षेत्र में आतंकियों ने दो गैर स्थानीय लोगों को गोली मारकर घायल कर दिया था।
साभार-हिस
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
