नई दिल्ली, महाराष्ट्र में नासिक के पास रविवार को एलटीटी-जयनगर एक्सप्रेस के 11 डिब्बे पटरी से उतर गए। घटनास्थल पर राहत एवं बचाव कार्य जारी है। हादसे के कारण तीन रेलगाड़ियों को रद्द कर दिया गया है जबकि तीन को डायवर्ट कर चलाया जा रहा है।
मध्य रेलवे के सीपीआरओ ने बताया कि आज लगभग 15.10 बजे डाउन लाइन पर लाहवित और देवलाली (नासिक के पास) के बीच रेलगाड़ी संख्या 11061 एलटीटी-जयनगर एक्सप्रेस के कुछ डिब्बे पटरी से उतर गए हैं। दुर्घटना राहत ट्रेन और मेडिकल वैन मौके के लिए रवाना हो गई हैं।
साभार-हिस
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
