बडगाम, जम्मू-कश्मीर के बडगाम जिले के सुनेरगुंड इलाके से सुरक्षाबलों ने सोमवार को दो आतंकियों को गिरफ्तार किया है। सुरक्षाबलों को आतंकियों के पास से हथियार और गोला-बारूद भी बरामद हुआ है। बडगाम पुलिस ने बताया कि दोनों आतंकी लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े हुए हैं।
आतंकियों की पहचान शोपियां निवासी वसीम अहमद गनई और इकबाल अशरफ शेख के रूप में हुई है। पुलिस ने बताया कि आतंकियों के पास एक चीनी पिस्टल, 2 पिस्टल मैगजीन, 12 पिस्टल राउंड, 32 एके-47 राउंड, आपत्तिजनक सामग्री सहित हथियार और गोला-बारूद बरामद किया गया है। बडगाम पुलिस थाने में केस दर्ज कर आगे की कार्यवाही शुरू की गई है।
साभार-हिस
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
