Home / National / प्रधानमंत्री ने दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति को फोन कर नव निर्वाचित होने पर दी बधाई

प्रधानमंत्री ने दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति को फोन कर नव निर्वाचित होने पर दी बधाई

नई दिल्ली, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को दक्षिण कोरिया के नव निर्वाचित राष्ट्रपति यूं सुक-योल के साथ फोन पर बात की। प्रधानमंत्री ने उन्हें हाल के राष्ट्रपति चुनावों में मिली जीत पर बधाई दी। बातचीत में दोनों नेताओं ने विशेष रूप से वर्तमान वैश्विक संदर्भ में भारत-दक्षिण कोरिया विशेष रणनीतिक साझेदारी को अधिक व्यापक और मजबूत करने के महत्व पर सहमति व्यक्त की। उन्होंने त्वरित द्विपक्षीय सहयोग की संभावना वाले क्षेत्रों पर चर्चा की और इसके लिए मिलकर काम करने पर सहमत हुए।
दोनों नेताओं ने अगले साल भारत और दक्षिण कोरिया के बीच राजनयिक संबंधों की स्थापना की 50वीं वर्षगांठ को संयुक्त रूप से मनाने की अपनी इच्छा प्रगट की। प्रधानमंत्री ने यूं को भारत आने का आमंत्रण दिया।
साभार-हिस

Share this news

About desk

Check Also

अध्यात्म को एआई तकनीक  के साथ जोड़कर चमत्कार  किए जा सकते हैं-डॉ. उमर अली शाह

भीमली। श्री विश्व विज्ञान विद्या आध्यात्मिक पीठ के नौंवे पीठधिपति सद्गुरु डॉ. उमर अली शाह …