कोलकाता, पश्चिम बंगाल में बुधवार को 108 नगर पालिकाओं के चुनाव परिणाम सामने आ गए हैं। इनमें से 103 पर तृणमूल कांग्रेस ने कब्जा जमा लिया है जबकि एक नगरपालिका पर माकपा का कब्जा बरकरार है। तीन नगरपालिका त्रिशंकु हुई हैं जबकि एक नगरपालिका पर अन्य दल के उम्मीदवारों ने जीत दर्ज की है।
विधानसभा और नगर निगम चुनाव के बाद यह तृणमूल कांग्रेस की तीसरी सबसे बड़ी जीत है। नगर पालिका में से 31 नगर पालिकाएं ऐसी हैं जहां विपक्ष का खाता भी नहीं खुल सका है। जिस एक नगर पालिका पर अन्य दल के उम्मीदवार की जीत हुई है वह दार्जिलिंग नगर पालिका है। यहां हामरो पार्टी के उम्मीदवारों ने जीत दर्ज की है। इसके अलावा नदिया जिले के ताहिरपुर में माकपा ने अपना कब्जा बरकरार रखा है। भाजपा के हाथ से पश्चिम मेदिनीपुर की बहुचर्चित कांथी नगर पालिका फिसल गई है जो आज तक अधिकारी परिवार के कब्जे में थी। उत्तर 24 परगना के बहुचर्चित भाजपा सांसद अर्जुन सिंह के परिवार के कब्जे वाली भाटपाड़ा नगरपालिका पर भी तृणमूल कांग्रेस ने कब्जा जमा लिया है।
साभार-हिस
Check Also
प्रधानमंत्री मोदी काे मिला कुवैत का सर्वोच्च सम्मान ‘ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर’
नई दिल्ली। कुवैत ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को अपना सर्वोच्च सम्मान “द ऑर्डर का मुबारक …