Home / National / विस चुनाव: उप्र में अब छठे चरण की तैयारी, मंगलवार को थम जाएगा चुनाव प्रचार
IAT NEWS INDO ASIAN TIMES ओडिशा की खबर, भुवनेश्वर की खबर, कटक की खबर, आज की ताजा खबर, भारत की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज, इंडिया की ताजा खबर

विस चुनाव: उप्र में अब छठे चरण की तैयारी, मंगलवार को थम जाएगा चुनाव प्रचार

  • छठे चरण में 10 जिलों की कुल 57 सीटों पर मतदान 03 मार्च को

  • 02.14 करोड़ मतदाता करेंगे 676 उम्मीवारों के भाग्य का फैसला

लखनऊ, उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के छठे चरण के मतदान की तैयारियां तेज कर दी गयी हैं। सियासी दलों ने भी इस चरण के विधानसभा क्षेत्रों में ताबड़तोड़ रैलियों, जनसभाओं और रोड शो के माध्यम से चुनावी माहौल को गरमा दिया है। मंगलवार शाम को छठे चरण का चुनाव प्रचार थम जाएगा।
छठे चरण का मतदान प्रदेश के 10 जिलों की कुल 57 सीटों पर तीन मार्च को सुबह 07 से शाम 06 बजे तक होना है। इस चरण में 11 सीटें अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित हैं। कुल 676 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं। सर्वाधिक 15-15 उम्मीदवार गोरखपुर ग्रामीण, कुशीनगर के पडरौना और बलरामपुर के तुलसीपुर सीट से हैं, जबकि देवरिया के सलेमपुर सीट पर सबसे कम सात उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। इस चरण में मतदाताओं की कुल संख्या 2.14 करोड़ है।
प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार शुक्ला ने सोमवार को बताया कि छठे चरण के निर्वाचन के लिए एक मार्च यानी मंगलवार को सायं 06 बजे के बाद से जनप्रतिनिधियों द्वारा किए जा रहे प्रचार-प्रसार पर प्रभावी रूप से रोक लग जाएगी और यह रोक छठे चरण का मतदान समाप्त होने तक प्रभावी रहेगी। मतदान को स्वतंत्र, निष्पक्ष, पारदर्शी एवं कोविड सुरक्षित तरीके से सम्पन्न कराने के लिए आवश्यक तैयारियों एवं व्यवस्थाओं के लिए निर्देश दिए गए हैं।
छठे चरण के दस जिले
अम्बेडकरनगर, बलरामपुर, सिद्धार्थनगर, बस्ती, संतकबीर नगर, महाराजगंज, गोरखपुर, कुशीनगर, देवरिया और बलिया की 57 विधानसभा सीटों पर छठे चरण का मतदान है।
ये हैं छठे चरण की सीटें
कटेहरी, टांडा, आलापुर (अजा), जलालपुर, अकबरपुर, तुलसीपुर, गैंसड़ी, उतरौला, बलरामपुर (अजा), शोहरतगढ़, कपिलवस्तु (अजा), बांसी, इटवा, डुमरियागंज, हरैया, कप्तानगंज, रुधौली, बस्ती सदर, महादेवा (अजा), मेंहदावल, खलीलाबाद, धनघटा (अजा), फरेंदा, नौतनवा, सिसवा, महराजगंज (अजा), पनियरा, कैम्पियरगंज, पिपराइच, गोरखपुर शहर, गोरखपुर ग्रामीण, सहजनवा, खजनी (अजा), चौरी-चौरा, बांसगांव (अजा), चिल्लूपार, खड्डा, पडरौना, तमकुही राज, फाजिलनगर, कुशीनगर, हाटा, रामकोला (अजा), रुद्रपुर, देवरिया, पथरदेवा, रामपुर कारखाना, भाटपार रानी, सलेमपुर (अजा), बरहज, बेल्थरा रोड (अजा), रसड़ा, सिकन्दरपुर, फेफना, बलिया नगर, बांसडीह एवं बैरिया विधानसभा सीटें छठें चरण में शामिल हैं।
साभार-हिस

Share this news

About desk

Check Also

नौसेना को मिले अत्याधुनिक हथियारों और सेंसर से लैस ‘सूरत’ और ‘नीलगिरी’ जहाज

पारंपरिक और अपारंपरिक खतरों का ‘ब्लू वाटर’ में मुकाबला करने में सक्षम हैं दोनों जहाज …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *