लखीमपुर असम, भारतीय वायुसेना की 11वीं विंग एक मार्च से तीन महीने तक दूलूं वनांचल में करेंगे अभ्यास करेगी। दुलुंग वन क्षेत्र के तहत फायरिंग रेंज में बम विस्फोट, रॉकेट फायरिंग और लड़ाकू विमानों से गोलीबारी का अभ्यास किया जाएगा।
लखीमपुर के डीएफओ ने बताया कि भारतीय वायुसेना के अभ्यास को देखते हुए वन क्षेत्र में धारा 144 लागू कर दी है। सार्वजनिक प्रवेश के साथ-साथ वाहनों और पालतू जानवरों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। बम, रॉकेट या युद्ध अभ्यास में गोलीबारी से बचने के लिए इस तरह के उपाय किए गए हैं।
जिला उपायुक्त ने पुलिस अधीक्षक जिला वन अधिकारियों, पड़ोसी अरुणाचल के उपायुक्त, सर्कल अधिकारियों, ग्राम रक्षकों आदि को भी बता दिया गया है कि भारतीय वायुसेना के अभ्यास के दौरान आम लोगों का जंगल में प्रवेश निषेध रहेगा। अरुणाचल प्रदेश से सटे जंगल में भारतीय वायुसेना के तीन महीने के सैन्य अभ्यास का इसलिए खास महत्व है क्योंकि चीन हमेशा अरुणाचल प्रदेश को तिब्बत का हिस्सा बताता रहा है।
साभार-हिस