बिलासपुर, केन्द्रीय सूचना प्रसारण एवं खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कोविड के बाद मोदी ने आत्मनिर्भर भारत का सपना देखा और आज पीपीकिट देश में बन रही है। जब मोदी डिजिटल इंडिया की बात करते थे तो कांग्रेस हंसती थी। लेकिन कोरोना में घर- घर पाठशाला मोबाइल के माध्यम से इसी डिजिटल इडिया से संभंव हो पाई है। पोलिया के टीके का निर्माण आज देश में हो रहा है। कोरोना की वैक्सीन कम समय बन कर देश में तैयार की है और 120 करोड़ वैकसीन लगाई है।
बिलासपुर एम्स की ओपीडी के शुभारंभ पर रविवार को अनुराग ठाकुर ने कहा कि जगत प्रकाश नड्डा ने तीन साल में इस भवन को तैयार करवाया है। इसके लिए नड्डा का धन्यवाद। बिलासपुर एम्स 1471 करोड़ रुपये का यह प्रोजेक्ट कोई योजना नहीं है। अगले छह महीने में यह बनकर तैयार हो जाएगा और जनता को समर्पित कर दिया जाएगा। अब लोगों को पीजीआई चण्डीगढ़ और दिल्ली एम्स के लिए नहीं जाना पडे़गा। हिमाचल के लोगों को अब चण्डीगढ़ और दिल्ली जाने से छुटकारा मिलेगा।
अनुराग ने कहा कि नड्डा ने देश के स्वास्थ्य मंत्री रहते हुए हिमाचल को छह मेडिकल कालेज दिए हैं। मोदी ने छह साल में इतने एम्स बना दिए जितने आजादी के बाद नहीं बने हैं। देश में 120 करोड़ की फ्री वैक्सीन दी है। उन्होंने कहा कि हिमाचल में कोरोना की कोई भी वैक्सीन व्यर्थ नहीं गई है। जबकि पंजाब और राज्यस्थान में ऐसे मामले देखने को मिले हैं। अब हिमाचल पूरी तरह से वैक्सीनेट हो गया है।
साभार-हिस