नई दिल्ली, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पश्चिम बंगाल के नदिया जिले में हुए भीषण सड़क हादसे पर दुख व्यक्त करते हुए शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। साथ ही प्रधानमंत्री ने हादसे में जान गंवाने वालों के परिजनों के लिए दो-दो लाख रुपये मआवजे की घोषणा की है।
प्रधानमंत्री मोदी ने रविवार को ट्वीट कर कहा, “पश्चिम बंगाल के नदिया में एक सड़क हादसे में लोगों की मौत से बेहद आहत हूं। मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं। घायलों के जल्द से जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं।”
प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने ट्वीट कर कहा, “प्रधानमंत्री ने पश्चिम बंगाल के नादिया में सड़क दुर्घटना के कारण जान गंवाने वालों के परिजनों के लिए प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष (पीएमएनआरएफ) से प्रत्येक को दो-दो लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है। घायलों को 50-50 हजार रुपये दिए जाएंगे।”
पश्चिम बंगाल के नदिया जिले के फूलबाड़ी थाना क्षेत्र के हाशखली में शनिवार देर रात एक सड़क हादसे में 18 लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए। यह दुर्घटना उस समय हुई जब उत्तर 24 परगना के बागदा से एक शव लेकर लोग नवद्वीप श्मशान घाट की ओर जा रहे थे। मैटाडोर ने नियंत्रण खो दिया और सड़क के किनारे खड़े पत्थर से लदे ट्रक को टक्कर मार दी।
साभार-हिस