Sat. Apr 19th, 2025

नई दिल्ली, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को उनके जन्मदिन पर बधाई दी है।  प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट कर कहा, “लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला जी को जन्मदिन की बधाई। संसदीय प्रक्रियाओं पर उनके त्रुटिहीन ज्ञान और जिस तरह से वह कार्यवाही संचालित करते हैं, उसका व्यापक रूप से सम्मान किया जाता है। वह संसदीय प्रवचन को उठाने के लिए उल्लेखनीय प्रयास कर रहे हैं। उनकी लंबी उम्र की कामना करता हूं।”
उल्लेखनीय है कि ओम बिरला का जन्म 23 नवम्बर 1963 को राजस्थान के कोटा में हुआ ।
साभार-हिस

Share this news