मुंबई, महाराष्ट्र के ठाणे जिले के भिवंडी शहर में अवैध रूप से रह रहे 09 बांग्लादेशियों को शनिवार को गिरफ्तार किया गया। आवश्यक कानूनी कार्यवाही के बाद इन सभी को उनके देश भेजने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।
ठाणे पुलिस के अनुसार भिवंडी शहर के कोनगांव स्थित सरावली औद्योगिक क्षेत्र में अवैध रूप से बांग्लादेशियों के रहने और काम करने की गोपनीय जानकारी मिली थी। इसी के आधार पर पुलिस ने सलीम अमीन शेख (30), रसूल अब्दुल हसन शेख (27), मोहम्मद शाईन मोहम्मद अकबरअली शेख(24), मोहम्मद मासूम सईदुल्ला इस्लाम (21), तरुण मनीराम त्रिपुरा (21), सुमन मनीराम (25), इस्माईल अबू ताहीर खान (19), आजम युसुफ खान (19) और मोहम्मद अमीर अबू सुफिया खान (26) को गिरफ्तार कर लिया।
साभार-हिस
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
