नई दिल्ली, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से जुड़े भारतीय किसान संघ ने तीनों कृषि कानूनों को वापिस लेने के फैसले को ‘विवाद टालने’ के संदर्भ में सही बताया है। फैसला किसान हठधर्मिता के कारण किसानों को दीर्घकालिक नुकसान करने वाला है।
भारतीय किसान संघ ने अपने प्रतिक्रिया में वक्तव्य जारी कर कहा कि कृषि कानूनों में सुधार करने से किसानों को खासकर छोटे और मझौले किसानों को अधिक लाभ मिलता।
किसान संघ ने प्रधानमंत्री के न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) को अधिक प्रभावी बनाने के लिए एक समिति गठन करने के फैसले का स्वागत किया है। साथ ही किसान ने संघ ने समिति में गैर राजनीतिक संगठनों के प्रतिनिधित्व को सुनिश्चित करने का भी आग्रह किया है।
किसान संघ ने आगे कहा कि किसानों की असल समस्या बाजार द्वारा होने वाले शोषण की है। इसके लिए जरूरी है कि लागत के आधार पर लाभकारी मूल्य बनाकर गारंटी देने की आवश्यकता है।
साभार-हिस
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
