नई दिल्ली, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने संस्कृत के मूर्धन्य विद्वान पंडित सत्यव्रत शास्त्री के निधन पर गहरा शोक प्रकट करते हुए कहा कि उनके स्वर्गवास से संस्कृत के एक युग का अंत हो गया।
शाह ने सोमवार को पंडित सत्यव्रत शास्त्री के निधन पर शोक प्रकट करते हुए ट्वीट कर कहा, “ संस्कृत के मूर्धन्य विद्वान पंडित सत्यव्रत शास्त्री ने अपने अथक पुरुषार्थ से पूरे विश्व में संस्कृत भाषा के प्रचार-प्रसार व उसे लोकप्रिय बनाने में अविस्मरणीय योगदान दिया। उनके स्वर्गवास से संस्कृत के एक युग का अवसान हो गया है। प्रभु दिवंगत आत्मा को सद्गति प्रदान करें।”
उल्लेखनीय है कि शास्त्री ने थाइलैंड समेत अनेक देशों में संस्कृत के प्रचार-प्रसार में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
साभार-हिस