-
पवन की पत्नी सुजाता को सोनीपत जेल में भेजा
सोनीपत, गांव हलालपुर में पहलवान निशा और उसके भाई सूरज की गोली मारकर हत्या करने वाले मुख्य आरोपित कोच पवन और उसके साथी सचिन को शनिवार को पुलिस ने सोनीपत अदालत में पेश किया। अदालत ने दोनों को तीन दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया। इस बीच पवन की पत्नी सुजाता को एक दिन का पुलिस रिमांड पूरा होने पर अदालत ने जिला जेल सोनीपत भेज दिया।
सोनीपत जिले के खरखौदा सैदपुर चौकी प्रभारी रमेश चंद्र ने बताया कि गांव हलालपुर में बुधवार को उभरती हुई महिला पहलवान निशा और उसके भाई सूरज की हत्या में शामिल कोच पवन और उसके साथी सचिन के साथ-साथ अमित से गहन पूछताछ की जा रही है।
उल्लेखनीय है कि 10 नवम्बर को गांव हलालपुर में सुशील कुमार अकेडमी में कुश्ती रिहर्सल करने वाली पहलवान निशा और उसके भाई सूरज की गोली मारकर हत्या कर दी थी । पोस्टमार्टम रिपोर्ट में निशा के शरीर से चार और सूरज के शरीर से तीन गोलियां निकली थीं। धनपति पत्नी दयानन्द निवासी हलालपुर ने थाना खरखौदा में शिकायत दी थी कि उनकी बेटी निशा के साथ कोच पवन छेड़खानी करता था। विरोध करने पर उनको गोली मार दी गई।
साभार-हिस