भुवनेश्वर: पुलिस कमिश्नरेट ने पत्नी और बेटे की हत्या के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार किए गए इस शख्स ने जघन्य अपराध कबूल कर लिया है. उसे गंभीर आरोपों को लेकर मामला दर्ज किया गया है तथा उसे बुधवार को अदालत में भेज दिया गया है. डीसीपी डॉ उमा शंकर दाश ने कहा कि आरोपी अबंती विजय मंगराज काफी कर्ज में डूबा था. इससे वह खराब वित्तीय स्थिति के कारण चुकाने में असमर्थ था.
दाश ने बताया कि इस शख्स ने लगभग तीन दिन पहले अपनी पत्नी और बेटे को खत्म करने की योजना बनाई थी. मंगलवार को उसने उन्हें मारने के लिए उनके भोजन में नींद की गोलियां डाल दीं. इसके बाद मंगराज ने अपनी पत्नी स्वर्ण लता और 10 साल के बेटे का गला घोंट दिया. पुलिस ने कहा कि इस भयानक कृत्य के बाद मंगराज ने कथित तौर पर अपने साले और चाचा को हत्याओं के बारे में सूचित किया.
यह घटना तमांडो थाना अंतर्गत कलिंगनगर के के-4 इलाके में मंगलवार को हुई. यह भी बताया गया था कि मंगराज ने अपनी जीवन को भी समाप्त करने का प्रयास किया, लेकिन असफल रहा.
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
