श्रीनगर, श्रीनगर से शारजाह जाने वाले विमानों को पाकिस्तान ने अपने क्षेत्र से गुजरने से रोक दिया है। अब श्रीनगर से शारजाह के लिए उड़ान भरने वाले विमानों को उदयपुर और अहमदाबाद से होते हुए जाना होगा। श्रीनगर-शारजाह के बीच हवाई सेवा को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने शुरू किया था।
सूत्रों के मुताबिक, केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्रालय और विदेश मंत्रालय को भी पाकिस्तान के इस फैसले के बारे में जानकारी मिल गई है। श्रीनगर से शारजाह जाने वाली उड़ानों को पाकिस्तान ने अपने हवाई क्षेत्र से गुजरने से रोककर अंतरराष्ट्रीय उड़ान मानदंडों का उल्लंघन किया है।
उल्लेखनीय है कि श्रीनगर से शारजाह के लिए शुरू की गई इस हवाई सेवा का सबसे अधिक लाभ कश्मीर के लोगों को हो रहा था। पाकिस्तान द्वारा श्रीनगर से आने वाली उड़ाने को मना करने के बाद शारजाह के लिए जाने वाले हवाई जहाज उदयपुर, अहमदाबाद और ओमान से होकर जाएंगे। इससे हवाई यात्रा लंबी भी होगी और लोगों की जेब पर अधिक भार पड़ेगा।
साभार-हिस