कठुआ जिला कठुआ की पहाड़ी तहसील बसोहली में सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई जबकि चार अन्य सवार गंभीर रूप से घायल हो गए। जानकारी के अनुसार बसहोली पुलिस थाने के अंतर्गत बनी बसोहली रोड़ पर कार नंबर जेके08के-3501 बनी से बिलावर की ओर जा रही थी कि अचानक देयोन मोड़ शीतल नगर के समीप कार चालक ने वाहन पर नियंत्रण खो दिया, जिसके परिणामस्वरूप कार 150 फीट गहरी खाई में लुढ़क गई। कार में छह लोग सवार थे।
इस सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति और एक नाबालिग की मौत हो गई, जबकि चार अन्य घायल हो गए। हादसा इतना भयानक था कि कार परखच्चे उड़ गए। इसी बीच स्थानीय लोगों ने हादसे की सूचना स्थानीय पुलिस को दी। जिसके बाद सूचना मिलते ही पुलिस व स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और घायलों को पीएचसी जंदरली पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने सुनील सिंह पुत्र बसंत सिंह निवासी गढ़मालती बिलावर को मृत घोषित कर दिया। वहीं घायलों की पहचान गोपाल सिंह पुत्र बसंत सिंह, कमलेश कुमारी पत्नी गोपाल सिंह, अनुराधापुरा पत्नी सुनील सिंह, अशोक कुमार पुत्र ओंकार सिंह के रूप में हुई है। इस संदर्भ में पुलिस मामला दर्जकर आगे की जांच शुरू कर दी है।
साभार-हिस