Home / National / जम्मू-कश्मीर के पुंछ में मुठभेड़, जेसीओ समेत 5 जवान शहीद, सर्च अभियान जारी

जम्मू-कश्मीर के पुंछ में मुठभेड़, जेसीओ समेत 5 जवान शहीद, सर्च अभियान जारी

पुंछ, जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले के सुरनकोट इलाके में देरा की गली में सोमवार सुबह से जारी तलाशी अभियान के दौरान शुरू हुई मुठभेड़ में सेना के जूनियर कमीशंड ऑफिसर (जेसीओ) समेत पांच जवान शहीद हो गए हैं। इस दौरान एक आतंकी के मारे जाने की भी सूचना है। हालाकि अभी आतंकी के मारे जाने की आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। बताया जा रहा है कि सुरक्षाबलों की घेराबंदी में चार से पांच आतंकी फंसे हुए हैं। आतंकी मुठभेड़ से बचकर न भाग सकें, इसके लिए घेराबंदी को और मजबूत बनाया जा रहा है।

आधिकारिक सूत्रों के अनुसार सोमवार सुबह स्थानीय लोगों द्वारा सुरनकोट इलाके के देरा की गली के जंगलों में कुछ संदिग्ध लोगों के देखे जाने की सूचना के आधार पर एसओजी और सेना ने संयुक्त रूप से तलाशी अभियान शुरू किया। जंगली क्षेत्र में सुरक्षाबलों द्वारा चलाये जा रहे अभियान के दौरान घने पेड़ों की ओट में छिपे आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर ताबड़तोड गोलीबारी शुरू कर दी। इस दौरान एक जेसीओ सहित सेना के पांच जवान घायल हो गए। घायलों को तुरंत निकटवर्ती अस्पताल पहुंचाया गया, जहां पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

मुठभेड़ स्थल पर अतिरिक्त सुरक्षाबल पहुंच गए हैं जिसमें कई वरिष्ठ अधिकारी भी हैं। शहादत पाने वाले जेसीओ और अन्य चार जवानों की अभी पहचान का फिलहाल खुलासा नहीं किया गया है। मुठभेड़ अभी जारी है।
साभार-हिस

Share this news

About desk

Check Also

एमके स्टालिन ने विदेश मंत्री जयशंकर को लिखा पत्र, मछुआरों के लिए स्थायी समाधान खोजने का किया अनुरोध

नई दिल्ली। तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर को पत्र …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *