नई दिल्ली, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को सिख शहीद भाई तारू सिंह को उनकी 301वीं जयंती पर नमन करते हुए कहा कि आने वाली पीढि़यां उनकी वीरता को कभी नहीं भूल पाएंगी।
प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट कर कहा, “भाई तारू सिंह जी को उनकी जयंती पर नमन। आने वाली पीढ़ियां उनकी वीरता को कभी नहीं भूल पाएंगी। सत्य और न्याय के प्रति उनकी अटूट प्रतिबद्धता अत्यंत प्रेरक है।”
उल्लेखनीय है कि भाई तारू सिंह को सिख मूल्यों की रक्षा के नाम पर अपने जीवन का बलिदान करने के लिए जाना जाता है। उन्होंने अपने बाल काटने और इस्लाम स्वीकार करने के बजाय जुलाई 1745 में अपने जीवन का बलिदान कर दिया।
साभार-हिस