नई दिल्ली, हरियाणा के गृह और स्वास्थ्य मंत्री अनिल बिज को बिगड़ती तबीयत के चलते अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (दिल्ली एम्स) में भर्ती कराया गया है। एम्स के एक अधिकारी ने मंगलवार को ‘हिन्दुस्थान समाचार’ को बताया कि बिज को सोमवार को सांस लेने में तकलीफ होने की वजह से दिल्ली एम्स लाया गया था। यहां उनका इलाज जारी है। अधिकारी ने कहा कि पोस्ट कोविड इफेक्ट के चलते उन्हें सांस लेने में तकलीफ थी और ऑक्सीजन का स्तर भी कम हुआ था। अभी उन्हें ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखा गया है हालांकि उनके स्वास्थ्य में सुधार है।
उल्लेखनीय है कि बिज को एम्स निदेशक रणदीप गुलेरिया की निगरानी में रखा गया है। यहां विशेषज्ञों की निगरानी में उनका इलाज किया जा रहा है। इससे पहले भी हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री को अगस्त में पीजीआई चंडीगढ़ में भर्ती कराया गया था।
साभार-हिस
Home / National / हरियाणा के गृह और स्वास्थ्य मंत्री अनिल बिज की बिगड़ी तबीयत, दिल्ली एम्स में हुए भर्ती
Check Also
नागरिक कर्मियों के सम्मान में नौसेना का 30 दिसंबर को होगा यादगार कार्यक्रम
डॉ. डीएस कोठारी ऑडिटोरियम में होने वाले कार्यक्रम के मुख्य अतिथि होंगे रक्षा मंत्री नई …