Home / National / यूएनएचसीआर के दफ्तर से अफगानी नागरिकों की शिफ्टिंग पर दो दिन में फैसला करे दिल्ली सरकारः हाई कोर्ट

यूएनएचसीआर के दफ्तर से अफगानी नागरिकों की शिफ्टिंग पर दो दिन में फैसला करे दिल्ली सरकारः हाई कोर्ट

नई दिल्ली, दिल्ली हाई कोर्ट ने दिल्ली सरकार को निर्देश दिया है कि वो दिल्ली के वसंत विहार स्थित संयुक्त राष्ट्र शरणार्थी उच्चायोग (यूएनएचसीआर) के दफ्तर के सामने बड़ी संख्या में प्रदर्शन कर रहे अफगानी नागरिकों को दूसरे जगह शिफ्ट करने पर दो दिन में फैसला करें। मामले की अगली सुनवाई 7 सितंबर को होगी।

कोर्ट ने पिछले 1 सितंबर को संयुक्त राष्ट्र शरणार्थी उच्चायोग के दफ्तर के सामने भीड़ जुटने पर चिंता जताई थी। कोर्ट ने कहा कि इस तरह की भीड़ से कोरोना फैलने का खतरा है। कोर्ट ने केंद्र और दिल्ली सरकार, दिल्ली पुलिस और नगर निगम को नोटिस जारी किया था।

कोर्ट ने दिल्ली सरकार से पूछा था कि लोगों के जुलूस और प्रदर्शनों को रेगुलेट करने के लिए क्या कदम उठाए हैं। क्या आपने सुप्रीम कोर्ट के मजदूर किसान शक्ति संगठन बनाम भारत सरकार पर दिए गए फैसले के तहत दिशा-निर्देश तैयार किया है। इसी मामले में सुप्रीम कोर्ट ने शांतिपूर्ण प्रदर्शन और धरने की इजाजत देते हुए दिल्ली पुलिस को इस संबंध में दिशा-निर्देश तैयार करने का निर्देश दिया था। हाई कोर्ट ने दिल्ली सरकार से कहा कि अगर धरना प्रदर्शनों को रेगुलेट करने के लिए कोई दिशा-निर्देश नहीं बनाया गया है तो उसका कारण बताएं।

वसंत विहार वेलफेयर एसोसिएशन ने दायर याचिका में कहा है कि वसंत विहार के बी ब्लॉक में स्थित संयुक्त राष्ट्र शरणार्थी उच्चायोग के दफ्तर के सामने बड़ी संख्या में अफगानी नागरिक एकत्र होकर शरण की मांग कर रहे हैं। अफगानी नागरिक वहां के सार्वजनिक पार्कों और इलाकों में जमा हैं। पूरा इलाका प्रदर्शनकारियों के हुजूम से भरा पड़ा है। इतने लोगों के जमा होने से वहां के नागरिकों को कोरोना संक्रमण का खतरा है। याचिका में मांग की गई है कि इन अफगानी नागरिकों को हटाने का दिशा-निर्देश जारी किया जाए।
साभार – हिस

Share this news

About desk

Check Also

महाकुंभ मेले में पहुंचे गौतम अडानी, भंडारे में श्रद्धालुओं को परोसा प्रसाद

प्रयागराज/नई दिल्ली। प्रयागराज महाकुंभ में देश-विदेश से करोड़ों श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। इस बीच दिग्‍गज …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *