नई दिल्ली, देश में कोरोना के एक्टिव मामले लगातार कम होते जा रहे हैं। देश के 31 राज्यों में कोरोना के एक्टिव मामले 10 हजार से कम हैं। उधर, चार राज्यों में यह संख्या 10 हजार से एक लाख के बीच में है और केरल में एक लाख से अधिक एक्टिव मामले हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने गुरुवार को देश में कोरोना की स्थिति पर प्रेस वार्ता में बताया कि पिछले दो सालों में कोरोना की दो लहर देखी गई हैं। उन्होंने कहा कि कोरोना की दूसरी लहर अभी खत्म नहीं हुई है। हम कोरोना की दूसरी लहर के मध्य में है। उन्होंने बताया कि देश में जून में 279 जिले ऐसे थे जिसमें 100 से अधिक रिपोर्ट हो रहे थे। अगस्त में ऐसे जिलों की संख्या घटकर 41 हो गई है जहां प्रतिदिन 100 से अधिक मामले हैं।
साभार – हिस
![](https://indoasiantimes.com/wp-content/uploads/2020/06/corona-pic-660x330.jpg)