नई दिल्ली,केंद्र सरकार ने अफगानिस्तान पर तालिबान के कब्जे के बाद वहां के हालात से सभी राजनैतिक दलों को अवगत कराने के लिए गुरूवार (26 अगस्त) को एक महत्वपूर्ण बैठक बुलाई है। विदेश मंत्री एस. जयशंकर बैठक में अफगानिस्तान के मौजूदा हालात के बारे में विस्तार से जानकारी देंगे।
संसदीय कार्यमंत्री प्रह्लाद जोशी ने सोमवार को कहा कि 26 अगस्त को विदेश मंत्री एस. जयशंकर संसद में सभी राजनैतिक दलों के नेताओं के साथ एक बैठक में अफगानिस्तान की वर्तमान स्थिति के बारे में जानकारी देंगे। यह बैठक संसद भवन स्थित एनेक्सी में होगी।
इस दौरान विदेश मंत्री सभी दलों के नेताओं को अफगानिस्तान में भारत की ओर से किए गए कार्यों और प्रयासों के बारे में भी अवगत कराएंगे। उल्लेखनीय है कि अफगानिस्तान में तालिबान के कब्जे के बाद से वहां के हालात बिगड़ गए हैं। ऐसी स्थिति में विभिन्न राजनैतिक दल चाहते हैं कि सरकार अफगानिस्तान में भारत की भूमिका अथवा भावी कदम को लेकर स्थिति स्पष्ट करे।
साभार – हिस
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
