नई दिल्ली / सूरत, देश में कोरोना की तीसरी लहर की आशंका के बीच गुजरात में पहली बार तीन साल के एक बच्चे के ब्लैक फंगल से संक्रमित होने का मामला सामने आया है। सूरत के एक तीन साल के बच्चे को कोेरोना संक्रमण होने के बाद जब उसका सीटी स्कैन कराया गया है। सीटी स्कैन की रिपोर्ट आने के बाद बच्चे को ब्लैक फंगल (म्यूकोर माइकोसिस) से संक्रमित होने का पता चला है। बच्चे को सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया था।लेकिन उसकी रिपोर्ट को देखते हुए सूरत में ही उसे हायर सेन्टर के लिए रेफर किया गया है।
साभार-हिस
Check Also
नौसेना को मिले अत्याधुनिक हथियारों और सेंसर से लैस ‘सूरत’ और ‘नीलगिरी’ जहाज
पारंपरिक और अपारंपरिक खतरों का ‘ब्लू वाटर’ में मुकाबला करने में सक्षम हैं दोनों जहाज …