नई दिल्ली, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपने मंत्रिमंडल के वरिष्ठ सहयोगी एवं रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को उनके 70वें जन्मदिन पर बधाई दी। इस दौरान उन्होंने कहा कि राजनाथ सिंह एक उत्कृष्ट सांसद और प्रशासक हैं।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ट्वीट कर कहा, “हमारे वरिष्ठ कैबिनेट सहयोगी राजनाथ सिंह को उनके जन्मदिन पर शुभकामनाएं। उनके जोशपूर्ण व्यक्तित्व और ज्ञान के लिए उन्हें पूरे स्पेक्ट्रम में सराहा जाता है। वे एक उत्कृष्ट सांसद और प्रशासक हैं।” आगे प्रधानमंत्री ने कहा कि हमारे देश की सेवा में उनके लंबे और स्वस्थ जीवन के लिए प्रार्थना।
वहीं रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने प्रधानमंत्री की शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद देते हुए कहा, “आपकी शुभकामनाओं और दयालु शब्दों के लिए प्रधानमंत्री जी को धन्यवाद। आपके कुशल नेतृत्व में भारत मजबूत होकर उभरा है और मेरा दृढ़ विश्वास है कि हमारा देश सकारात्मक परिवर्तन के मुहाने पर है।”
साभार – हिस
Check Also
केन्द्रीय बजट में सुशासन को प्राप्त करने के लिए प्रत्यक्ष करों में सुधार प्रस्तावित
नई दिल्ली। केन्द्रीय वित्त एवं कॉरपोरेट कार्य मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण ने आज 01 फरवरी, 2025 …