Home / National / अभिनेता सतीश कौशिक की मौत में अब एक और कहानी

अभिनेता सतीश कौशिक की मौत में अब एक और कहानी

नई दिल्ली, अभिनेता एवं निर्देशक सतीश कौशिक की मौत को लेकर एक और नया मामला सामने आया है। दरअसल, एक महिला ने दिल्ली पुलिस को शिकायत देकर यह दावा किया है कि उसके पति ने 15 करोड़ रुपये के विवाद के चक्कर में पड़कर सतीश कौशिक की हत्या कर दी। महिला ने दावा किया है कि वह फार्म हाउस के मालिक विकास मालू की पत्नी सानवी मालू है।
सानवी मालू ने शिकायत में कहा कि विकास मालू का 15 करोड़ को लेकर काफी समय से सतीश कौशिक से विवाद चल रहा था। वहीं, सानवी द्वारा दी गई शिकायत में कहा गया है कि सतीश कौशिक 15 करोड़ वापस देने के लिए दबाव बना रहे थे, लेकिन मेरे पति के पास वापस करने के लिए पैसे नहीं थे। इसको लेकर दोनों में विवाद भी चल रहा था। हालांकि दूसरी तरफ शनिवार रात दिल्ली पुलिस ने सतीश कौशिक की मौत को लेकर किसी भी तरह की कोई ऐसी संभावना जाहिर नहीं की है, जिससे उनकी मौत अप्राकृतिक तरीके से हुई हो।
सानवी का दावा है कि पैसे को लेकर पिछले साल सतीश कौशिक दुबई गए थे। उस समय विकास मालू और उसकी पत्नी दुबई में थी। उसकी पत्नी का दावा है कि उस दौरान जब दोनों में बहस हो रही थी तो ड्राइंग रूम में उसने दोनों की बात सुनी थी। इस बात में कितनी सच्चाई है, यह कहना अभी मुश्किल है। वहीं इस संबंध में पूछे जाने पर पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने कुछ बोलने से साफ इनकार किया।
साभार -हिस

Share this news

About desk

Check Also

nirmala_sitaraman केन्द्रीय बजट

बजट में खनन और घरेलू विनिर्माण में बहु-क्षेत्रीय सुधार का प्रस्ताव दिया

अर्थव्यवस्था में निवेश के तीसरे ईंजन के रूप में केन्द्रीय वित्त मंत्री ने सार्वजनिक-निजी भागीदारी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *