नोएडा, 11 जून (आईएएनएस)। नोएडा में मंगलवार शाम एक तेज रफ्तार बस ने कई लोगों को कुचल दिया। इस घटना में दो से तीन लोगों के गंभीर रूप से घायल होने की खबर है। जबकि, एक की मौत की बात सामने आई है।
बताया जाता है कि मंगलवार शाम हुए हादसे के वक्त सोसाइटी के बाहर बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे। मौके पर पहुंची पुलिस घटना की जांच करने में जुट गई है।
जानकारी के मुताबिक नोएडा के सेक्टर-113 थाना इलाके के सेक्टर-118 में बनी एक सोसाइटी के बाहर मंगलवार शाम एक तेज रफ्तार बस चालक ने बाहर खड़े कई रेहड़ी पटरी वालों को कुचल दिया। इसके बाद बस सोसाइटी की दीवार तोड़ते हुए अंदर जा घुसी। हादसा श्रीराम अपार्टमेंट सेक्टर-118 में हुआ है।
घटना के बाद अफरा-तफरी का माहौल हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने तुरंत घायलों को अस्पताल पहुंचाना शुरू किया। पुलिस के मुताबिक इस हादसे में दो लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं। एक की मौत हो गई है। पुलिस मृतक और घायल की पहचान करने में जुटी हुई है।
पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है। यह भी पता लगाया जा रहा है कि इस हादसे की वजह क्या है।
–आईएएनएस
पीकेटी/एबीएम
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
