Home / International / नेपाल : एनसीपी की स्टैंडिंग कमिटी की बैठक 1 हफ्ते के लिए स्थगित

नेपाल : एनसीपी की स्टैंडिंग कमिटी की बैठक 1 हफ्ते के लिए स्थगित

नई दिल्ली ,। नेपालकम्युनिस्ट पार्टी (एनसीपी) की स्टैंडिंग कमिटी की बैठक एक बार फिर से 1 हफ्ते के लिए स्थगित कर दी गई है। पार्टी के
प्रवक्ता नारायण काजी श्रेष्ठा ने शुक्रवार को यह जानकारी दी है। इससे पहले बुधवार को नेपाल के प्रधानमंत्री केपी
शर्मा ओली के मीडिया सलाहकार सूर्या थापा ने कबा था कि एनसीपी की स्टैंडिंग कमिटी
की बैठक 10जुलाई सुबह 11 बजे तक स्थगित कर दी गई है। उल्लेखनीय है कि पार्टी में पुष्प कमल दहल ‘प्रचंड’ के नेतृत्व वाले गुट ने नेपाल के प्रधानमंत्री कोपी शर्मा ओली के
इस्तीफे की मांग की है और माधव कुमार नेपाल और झालानाथ खनाल भी इनका समर्थन कर रहे
हैं। इनका कहना है कि ओली विभिन्न मुद्दों पर निर्णय लेने में असफल रहे हैं। इसके
साथ ही भारत को लेकर ओली के दिए गए बयान, जिसमें उन्होंने भारत पर उनके खिलाफ साजिश रचने का आरोप लगाया था, उसकी भी निंदा हो रही है।

साभार- हिस

Share this news

About desk

Check Also

इरान में होगी नेपाल और भारत के विदेश मंत्रियों की मुलाकात

काठमांडू। नेपाल और भारत के विदेश मंत्रियों के बीच मुलाकात इरान की राजधानी तेहरान में …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *