Home / International / भारत ने 654 मेगावाट बिजली नेपाल को निर्यात करने की अनुमति दी
IAT NEWS INDO ASIAN TIMES ओडिशा की खबर, भुवनेश्वर की खबर, कटक की खबर, आज की ताजा खबर, भारत की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज, इंडिया की ताजा खबर

भारत ने 654 मेगावाट बिजली नेपाल को निर्यात करने की अनुमति दी

काठमांडू। भारत ने भारतीय एनर्जी एक्सचेंज (आईईएक्स) के प्रतिस्पर्धी दर पर 654 मेगावाट बिजली आयात करने के लिए नेपाल को दी गई अनुमति का नवीकरण कर दिया है।
भारत के विद्युत मंत्रालय के अंतर्गत केंद्रीय विद्युत प्राधिकरण ने आईईएक्स के डे-अहेड और रियल टाइम मार्केट से 654 मेगावाट बिजली चौबीसों घंटे आयात करने की अनुमति का नवीकरण किया है। इससे पहले दी गई अनुमति की अवधि बुधवार को समाप्त हो रही थी। नेपाल विद्युत प्राधिकरण को ढल्केवर–मुजफ्फरपुर 400 केवी ट्रांसमिशन लाइन के माध्यम से 600 मेगावाट तथा टनकपुर–महेंद्रनगर से 54 मेगावाट, कुल 654 मेगावाट बिजली प्रतिस्पर्धी दर पर आयात करने की अनुमति मिली है।
नेपाल विद्युत प्राधिकरण ने बताया कि नेपाल को 1 जनवरी से 31 मार्च 2026 तक बिजली आयात करने की अनुमति दी गई है। एक अप्रैल से 31 अगस्त 2026 तक की अवधि के लिए अनुमति का नवीकरण बाद में किया जाएगा।
ऊर्जा मंत्री कुलमान घिसिंग ने मंगलवार को भारत के विद्युत मंत्रालय के अधिकारियों से टेलीफोन पर बातचीत कर आरटीसी मोड में बिजली आयात की अनुमति नवीकरण के विषय पर चर्चा की थी।
साभार – हिस

Share this news

About desk

Check Also

IAT NEWS INDO ASIAN TIMES ओडिशा की खबर, भुवनेश्वर की खबर, कटक की खबर, आज की ताजा खबर, भारत की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज, इंडिया की ताजा खबर

नेकपा माओवादी के ‘कम्युन’ पर पुलिस छापा, विस्फोटक सामग्री बरामद

काठमांडू। नेत्रविक्रम चन्द ‘विप्लव’ के नेतृत्व वाली नेपाल कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी) के अर्घाखांची जिला स्थित …