काठमांडू। भंग प्रतिनिधि सभा की सबसे बड़ी पार्टी नेपाली कांग्रेस और दूसरी सबसे बड़ी पार्टी नेपाल कम्युनिस्ट पार्टी (एमाले) बहुमत सांसदों के हस्ताक्षर के साथ प्रतिनिधि सभा की बहाली के लिए संयुक्त रूप से सर्वोच्च अदालत में रिट याचिका दायर करने की तैयारी में हैं।
प्रतिनिधि सभा की बहाली के लिए एमाले ने संस्थागत रूप से तथा कांग्रेस के आठ पूर्व सांसदों ने व्यक्तिगत रूप से पहले ही रिट दायर कर दी है। अब उन्हीं रिटों को और मजबूत बनाने के लिए बहुमत सांसदों के हस्ताक्षर सहित पूरक रिट दायर करने की तैयारी में दोनों दलों के पूर्व सांसद जुटे हुए हैं। यह प्रक्रिया एमाले द्वारा संस्थागत रूप से आगे बढ़ाई जा रही है, जबकि कांग्रेस के पूर्व सांसद व्यक्तिगत रूप से इस पहल में शामिल हैं।
कांग्रेस ने संस्थागत रूप से प्रतिनिधि सभा की बहाली का निर्णय नहीं लिया है, इसी कारण उसके पूर्व सांसद व्यक्तिगत तौर पर सर्वोच्च अदालत पहुँचे हैं। इससे पहले दोनों दलों द्वारा अलग-अलग दायर की गई रिट याचिकाओं को बल देने के उद्देश्य से अब बहुमत पूर्व सांसदों के हस्ताक्षर जुटाकर संयुक्त रूप से पूरक याचिका दाखिल करने के लिए दोनों दलों ने अपनी-अपनी पार्टी के भीतर हस्ताक्षर संग्रह की प्रक्रिया शुरू कर दी है।
नेपाली कांग्रेस की भंग प्रतिनिधि सभा के मुख्य सचेतक श्याम कुमार घिमिरे और एमाले के मुख्य सचेतक महेश बर्तौला ने हस्ताक्षर संग्रह की प्रक्रिया चल रही होने की पुष्टि की है।
275 सदस्यीय प्रतिनिधि सभा में एमाले के 75 और कांग्रेस के 65 तत्कालीन सांसदों के हस्ताक्षर जुटाकर बहुमत सिद्ध करने की दोनों दलों की योजना है। बहुमत के लिए जहाँ 138 सांसदों के हस्ताक्षर आवश्यक हैं, वहीं 140 सांसदों के हस्ताक्षर अदालत में पेश करने की तैयारी की जा रही है।
घिमिरे ने बताया कि शुक्रवार तक 45 से अधिक सांसदों के हस्ताक्षर एकत्र हो चुके हैं और रविवार तक 65 सांसदों के हस्ताक्षर पूरे कर एमाले के साथ मिलकर सर्वोच्च अदालत में पूरक रिट दायर की जाएगी।
उन्होंने कहा, “45 से अधिक पूर्व सांसद हस्ताक्षर कर चुके हैं। रविवार तक हमारी हिस्सेदारी के 65 सांसदों के हस्ताक्षर पूरे कर सर्वोच्च अदालत में पूरक रिट दायर करेंगे। बहुमत सांसदों द्वारा संयुक्त रिट देकर अदालत को निर्णय लेने में सहजता प्रदान करना हमारा उद्देश्य है।”
वहीं, एमाले के पूर्व मुख्य सचेतक महेश बर्तौला ने भी कहा कि उनकी पार्टी की ओर से आवश्यक हस्ताक्षर पहले ही अदालत में रिट दायर करने के समय जमा किए जा चुके हैं और अब कांग्रेस के साथ संयुक्त रूप से पूरक रिट भी दायर की जाएगी।
उन्होंने कहा, “हम कांग्रेस के साथ मिलकर बहुमत पूर्व सांसदों के हस्ताक्षर सहित पूरक रिट दायर कर रहे हैं। कांग्रेस के साथी हस्ताक्षर संग्रह कर रहे हैं। 65 सांसदों के हस्ताक्षर पूरे होते ही पूरक रिट दायर की जाएगी। बहुमत जुटाकर ही प्रतिनिधि सभा की बहाली की मांग के साथ अदालत जाने की हमारी तैयारी है।”
साभार – हिस
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
