नई दिल्ली – चीन में राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के पास होने के कुछ दिनों बाद नए कानून के तहत टोंग यिंग किट अलगाववाद और आतंकवाद के लिए उकसाने के आरोप में गिरफ्तार हुए पहले व्यक्ति बन गए हैं।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक प्रो-चाइना हांगकांग सरकार के विरोध में प्रदर्शन करते हुए टोंग यिंगकिट मोटरसाइकिल चला रहे थे और एक तख्ती लिए हुए थे जिसपर लिखा था ‘ लिबरेट हांगकांग, रेवोल्यूशन ऑफ अवर टाइम्स’।
चीन द्वारा हांगकांग में राष्ट्रीय सुरक्षा कानून लागू करने के बाद कई लोकतंत्र समर्थक हांगकांग छोड़कर जा रहे हैं। पूर्व सांसद और लोकतंत्र समर्थक नाथन लॉ ने गुरुवार को अपने फेसबुक अकाउंट पर घोषणा की थी कि उन्होंने हांगकांग छोड़ दिया है। हालांकि उन्होंने यह नहीं बताया कि वह कहां जा रहे हैं और कब वापस आएंगे या नहीं। उन्होंने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपने अभियान को जारी रखने के लिए हांगकांग छोड़ा है।
साभार-हिस