काठमांडू। नेपाल के राष्ट्रपति रामचंद्र पौडेल ने सरकार और सुरक्षा एजेंसियों के प्रमुखों को निर्देश दिया है कि वे राजनीतिक दलों और जनता में यह विश्वास पैदा करें कि भयमुक्त वातावरण में स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव होंगे।
पौडेल ने शनिवार को राष्ट्रपति भवन शीतल निवास में अंतरिम सरकार की प्रधानमंत्री सुशीला कार्की और उनके मंत्रियों की उपस्थिति में आयोजित एक बैठक के दौरान सभी चार सुरक्षा एजेंसियों के प्रमुखों को ये निर्देश दिए।
राष्ट्रपति के प्रेस सलाहकार किरण पोखरेल ने बताया कि उन्होंने सुरक्षा एजेंसियों को शांति और सुरक्षा बनाए रखने तथा भयमुक्त वातावरण में चुनाव संपन्न कराने का निर्देश दिया है। इस अवसर पर प्रधानमंत्री कार्की ने कहा कि सरकार स्वतंत्र, निष्पक्ष और भयमुक्त वातावरण में चुनाव कराने में कोई कसर नहीं छोड़ेगी। सरकार सुरक्षा बलों को पूरी तरह तैयार रहने के लिए सभी आवश्यक संसाधन और उपकरण उपलब्ध कराएगी।
सुरक्षा एजेंसियों के प्रमुखों ने कहा कि वे शांति और सुरक्षा बनाए रखने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे तथा भयमुक्त वातावरण में चुनाव संपन्न कराएंगे। उन्होंने कहा कि सुरक्षा बल चुनाव के लिए पूरी तरह तैयार हैं। सुरक्षा प्रमुखों ने याद दिलाया कि अतीत में इससे भी अधिक गंभीर तथा कठिन परिस्थितियों में चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने में नेपाल के सुरक्षा बल सफल रहे हैं।
इस बैठक में नेपाली सेना के प्रधान सेनापति जेनरल अशोक राज सिग्देल, नेपाल पुलिस के प्रमुख महानिरीक्षक कुबेर चन्द्र खापुंग, सशस्त्र प्रहरी बल के महानिरीक्षक राजू अर्याल तथा राष्ट्रीय अनुसंधान विभाग के निदेशक टेकेंद्र कार्की शामिल थे।
साभार – हिस
