Home / International / आईडीएफ ने गाजा के खान यूनिस में सशस्त्र आतंकवादी सेल का सफाया किया, इजराइल में बंधकों के परिजनों का प्रदर्शन

आईडीएफ ने गाजा के खान यूनिस में सशस्त्र आतंकवादी सेल का सफाया किया, इजराइल में बंधकों के परिजनों का प्रदर्शन

गाजा पट्टी/तेल अवीव। इजराइल रक्षा बल (आईडीएफ) ने गाजा पट्टी में खान यूनिस के पुराने कब्रिस्तान इलाके में एक सशस्त्र आतंकवादी सेल का खात्मा करने का दावा किया है। इसके बाद वायु सेना ने हमला कर आतंकवादियों को मार गिराया। मौके से एके-47 राइफल, आरपीजी, ग्रेनेड और विस्फोटक बरामद किए गए हैं।

आईडीएफ ने सोमवार को एक्स पोस्ट में लिखा, “खान यूनिस के पुराने कब्रिस्तान इलाके में एक सशस्त्र आतंकवादी समूह का सफाया।” आईडीएफ के अनुसार सैनिकों ने इस इलाके में सक्रिय आतंकवादियों की पहचान की। इसी इलाके में सैनिकों ने रॉकेट लॉन्चरों का पता लगाकर उन्हें नष्ट कर दिया। उधर, अल जजीरा की खबर के अनुसार सोमवार सुबह से इजराइली हमलों में कम से कम 11 फिलिस्तीनी मारे गए । इजराइल ने गाजा के सबसे बड़े शहर पर हमले तेज कर दिए हैं।

इससे पहले शनिवार को भी आईडीएफ ने कहा था कि उसने मध्य गाजा के जैतुन स्थित अल-मामदानी अस्पताल के पास कथित तौर पर सक्रिय एक सशस्त्र हमास सेल पर हमला किया है। आतंकवादियों ने अस्पताल परिसर में हथियार जमा कर रखे थे।

आईडीएफ ने एक्स पर कहा कि 320 मानवीय सहायता ट्रक केरेम शालोम और जिकिम क्रॉसिंग के माध्यम से गाजा में प्रवेश कर गए। संयुक्त राष्ट्र और अंतरराष्ट्रीय संगठनों के माध्यम से 330 से अधिक ट्रकों में आई सामग्री का वितरण किया जा चुका है। इसके अलावा जॉर्डन, संयुक्त अरब अमीरात, जर्मनी, बेल्जियम, इटली, फ्रांस, नीदरलैंड, डेनमार्क और इंडोनेशिया ने विमानों से मदद सामग्री भेजी है।

द टाइम्स ऑफ इजराइल की खबर के अनुसार, रविवार रात तेल अवीव के बंधक चौक पर लाखों लोग जमा हुए। देशव्यापी विरोध प्रदर्शन के अंतिम चरण में इन लोगों ने सरकार से गाजा में युद्ध समाप्त करने और बंधक बनाए गए लोगों की रिहाई सुनिश्चित करने की मांग की। बंधक एवं लापता परिवार मंच के अनुसार, इसमें पांच लाख से ज्यादा लोग शामिल हुए।

इससे पहले रक्षामंत्री योआव गैलेंट ने बंधक चौक का दौरा किया। गैलेंट ने बंधक एलन ओहेल के माता-पिता इदित और कोबी ओहेल सहित कई रिश्तेदारों से मुलाकात की। बंधक एवं लापता परिवार मंच ने प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू की आलोचना करते हुए आरोप लगाया है कि वह जनता को धोखा दे रहे हैं और उन्होंने कई ऐसे समझौतों को अस्वीकार कर दिया है जिनसे बंधकों को वापस लाया जा सकता था।

नेतन्याहू ने कहा कि जो लोग हमास को हराए बिना युद्ध समाप्त करने का आह्वान कर रहे हैं, वह न केवल हमास के रुख को और मजबूत कर रहे हैं, बल्कि हमारे बंधकों की रिहाई के प्रयास में बाधा डाल रहे हैं।
साभार – हिस

Share this news

About desk

Check Also

नेपाल सरकार के प्रस्तावित फोन टैपिंग विधेयक पर नेपाली कांग्रेस के सांसद ने जताई आपत्ति

काठमांडू। नेपाल सरकार के प्रस्तावित फोन टैपिंग विधेयक पर सत्तारूढ़ दल नेपाली कांग्रेस के प्रभावशाली …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *