Home / International / डोनाल्ड ट्रंप के बड़े बेटे की दक्षिण कोरिया की दो दिवसीय यात्रा आज से

डोनाल्ड ट्रंप के बड़े बेटे की दक्षिण कोरिया की दो दिवसीय यात्रा आज से

सियोल। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के सबसे बड़े बेटे डोनाल्ड ट्रंप जूनियर दक्षिण कोरिया की दो दिवसीय यात्रा पर मंगलवार को सियोल पहुंच रहे हैं। अपनी पहली यात्रा के दौरान वे कोरियाई समूह के लगभग 20 दिग्गज उद्योगपतियों से मिलेंगे।
द कोरिया टाइम्स अखबार ने उद्योग सूत्रों के हवाले से यह खबर दी है। वह शिनसेगा ग्रुप के चेयरमैन चुंग योंग-जिन के निमंत्रण पर सियोल पहुंच रहे हैं। कोरियाई व्यापारिक समूह ने चुंग से ट्रंप प्रशासन के साथ संपर्क स्थापित करने के तरीके के रूप में ट्रंप जूनियर की यात्रा को सुविधाजनक बनाने के लिए कहा है। सेमीकंडक्टर, ऑटोमोबाइल, ऊर्जा, इस्पात निर्माण और रक्षा उद्योगों के प्रमुखों ने उनसे मिलने में रुचि व्यक्त की है।
ट्रंप जूनियर के सियोल में बुधवार को देश के प्रमुख समूहों के लगभग 20 प्रमुखों के साथ अलग-अलग बैठकें करने की उम्मीद है। ट्रंप जूनियर ने अपने दो दिवसीय प्रवास के दौरान कोरियाई राजनेताओं या सरकारी अधिकारियों के साथ कोई सार्वजनिक बैठक निर्धारित नहीं की है। चुंग और ट्रंप जूनियर काफी घनिष्ठ हैं। दिसंबर में ट्रंप जूनियर ने शिनसेगा के अध्यक्ष चुंग को फ्लोरिडा में अपने पिता के मार-ए-लागो रिसॉर्ट में आमंत्रित किया था। ट्रंप प्रशासन ने 9 अप्रैल को कोरिया पर 25 प्रतिशत शुल्क सहित पारस्परिक टैरिफ लगाया था। कुछ समय बाद इसे 90 दिन के लिए रोक दिया था।
साभार – हिस

Share this news

About desk

Check Also

पीओके स्थित गिलगित बाल्तिस्तान में बादल फटा, चार पर्यटकों की मौत

इस्लामाबाद। पाकिस्तान के कब्जे वाले जम्मू कश्मीर के गिलगित बाल्तिस्तान में भारी बरसात और बाढ़ …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *