Home / International / गाजा में भोजन व जरूरत के समान के लिए संकट गहराया

गाजा में भोजन व जरूरत के समान के लिए संकट गहराया

  •  संयुक्त राष्ट्र के सहायता गोदामों में घुसे हजारों लोग, लूटपाट

गाजा पट्टी/येरुशलम। गाजा पर इजराइल के लगातार हमले के बाद हालात बेहद बदतर हो गए हैं। संयुक्त राष्ट्र की एजेंसी ने रविवार को बताया कि हजारों लोग भोजन और जरूरत का अन्य सामान लेने के लिए गाजा के सहायता गोदामों पर टूट पड़े। हजारों की भीड़ ने सहायता गोदाम में जबरन घुस गए और सहायता सामग्री लूटकर ले गए।

गाजा में फिलिस्तीनी शरणार्थियों के लिए संयुक्त राष्ट्र की एजेंसी के निदेशक थॉमस व्हाइट ने रविवार को कहा कि जिस प्रकार से लोग टूट पड़े यह चिंताजनक है और इस बात के संकेत देते हैं कि इजराइल और गाजा के हमास शासकों के बीच तीन सप्ताह के युद्ध के बाद नागरिक व्यवस्था ध्वस्त होनी शुरू हो गई है। इस एजेंसी को यूएनआरडब्ल्यूए के नाम से जाना जाता है और यह गाजा में लाखों लोगों को बुनियादी सेवाएं प्रदान कराती है। क्षेत्र में इसके सभी स्कूल संघर्ष से विस्थापित हुए फिलिस्तीनियों से खचाखच भर गए हैं।

 

गाजा के सबसे बड़े अस्पताल के पास हवाई हमला

इजराइल के युद्धक विमानों ने रविवार तड़के गाजा के सबसे बड़े अस्पताल के पास हमले किए। इस अस्पताल में बड़ी संख्या में मरीज उपचाराधीन हैं और हजारों लोगों ने शरण ली हुई है। स्थानीय निवासियों ने यह जानकारी दी। इजराइल ने बिना अधिक साक्ष्य साझा किए दावा किया कि हमास के उग्रवादी अस्पताल का अड्डे के तौर पर इस्तेमाल कर रहे थे।

फिलिस्तीनी किसान की गोली मारकर हत्या की

वेस्ट बैंक के समीप नबलस शहर में यहूदियों की बस्ती के एक निवासी ने एक फिलिस्तीनी किसान की गोली मारकर हत्या कर दी। मृतक के चाचा ने रविवार को यह जानकारी दी। यहूदी बस्तियों के निवासियों द्वारा मारे गए फिलिस्तीनियों की संख्या सात हो गई है। तयसीर महमूद ने बताया कि उसका भतीजा बिलाल सालेह शनिवार को अपनी पत्नी और चार बच्चों के साथ साविया गांव में खेत में काम कर रहा था कि तभी उनके ऊपर बस्ती में रहने वाले लोगों के एक समूह ने हमला बोल दिया। महमूद ने बताया कि सालेह ने अपने बच्चों की सुरक्षा के मद्देनजर इलाके को छोड़कर भागने का प्रयास किया, लेकिन एक व्यक्ति ने उसके सीने में गोली मार दी।

Share this news

About admin

Check Also

IAT NEWS INDO ASIAN TIMES ओडिशा की खबर, भुवनेश्वर की खबर, कटक की खबर, आज की ताजा खबर, भारत की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज, इंडिया की ताजा खबर

प्रधानमंत्री मोदी के संदेश का बड़ा असर, चीन की रक्षा कंपनी चेंगदू के शेयर में भारी गिरावट

इस्लामाबाद। भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ऑपरेशन सिंदूर पर 12 मई की रात आठ …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *