काठमांडू। भारत सरकार की तरफ से चलाए जा रहे ऑपरेशन अजय के तहत भारतीयों के साथ-साथ नेपाल के नागरिकों को भी युद्धग्रस्त क्षेत्र से सुरक्षित वापस लाने पर नेपाल सरकार ने भारत के प्रति आभार व्यक्त किया है। नेपाल के विदेश मंत्री एनपी साउद ने भारतीय विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर को संबोधित करते हुए ऑपरेशन अजय के तहत नेपाली नागरिकों की सुरक्षित वापसी पर आभार व्यक्त किया है। सोशल मीडिया एक्स पर भारतीय विदेश मंत्री के उस पोस्ट पर नेपाल के विदेश मंत्री ने धन्यवाद दिया है, जिसमें उन्होंने नेपाली नागरिकों को इजरायल से दिल्ली लाने की जानकारी दी थी।
नेपाल के विदेश मंत्री ने एक्स पर लिखा कि इस संकट की बेला में नेपाली नागरिकों की सुरक्षित वापसी पर सम्पूर्ण नेपाली जनता और नेपाल सरकार आभार व्यक्त करती है। इससे पहले भारत के विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने ऑपरेशन अजय के तहत इजराइल से भारतीय नागरिकों के साथ 18 नेपाली नागरिकों को भी दिल्ली सुरक्षित लाए जाने की जानकारी दी थी। दिल्ली स्थित नेपाल के राजदूत डॉ. शंकर शर्मा ने भी नेपाल सरकार की तरफ से भारत के विदेश मंत्रालय का आभार व्यक्त करते हुए वापस लाए गए नेपाली नागरिकों को दिल्ली से नेपाल तक पहुंचाने की व्यवस्था किए जाने की जानकारी दी है।