काबुल। अफगानिस्तान में आज (बुधवार) तड़के भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। जर्मन रिसर्च सेंटर फॉर जियो साइंसेज ने कहा है कि अफगानिस्तान के उत्तर-पश्चिमी हिस्से में रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 6.3 मापी गई। भूकंप का केंद्र जमीन से 10 किलोमीटर गहराई पर था। यह जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स में दी गई।
मीडिया रिपोर्ट में कहा गया है तालिबान हुकूमत को विस्तृत ब्यौरे का इंतजार है। उल्लेखनीय है कि शनिवार को भूकंप से अफगानिस्तान के हेरात प्रांत में बड़े पैमाने पर जानमाल की क्षति हुई है। 4,000 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। मगर तालिबान के प्रवक्ता जबीहुल्लाह मुजाहिद ने इसे खारिज करते हुए माना कि 2053 लोगों की मौत हुई है। 1240 लोग घायल हो हुए हैं।
Follow @@IndoAsianTimes
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
