Home / International / रूस ने अमेरिका के दो राजनयिकों को निष्कासित किया

रूस ने अमेरिका के दो राजनयिकों को निष्कासित किया

  • स्लोवाकिया ने रूसी राजदूत को हटाया

मंत्रालय ने एक बयान में आरोप लगाया कि रूस में अमेरिकी दूतावास के प्रथम सचिव जेफ्रे सिलिन और द्वितीय सचिव डेविन बर्नस्टीन व्लादिवोस्तोक में अमेरिकी दूतावास के पूर्व कर्मचारी के ‘‘संपर्क में रहे’’ जिसे इस साल की शुरुआत में गिरफ्तार किया गया था। पूर्व कर्मचारी पर यूक्रेन में रूस की सैन्य कार्रवाई तथा संबंधित मुद्दों के बारे में अमेरिकी राजनयिकों के लिए सूचना एकत्रित करने का आरोप है।

मॉस्को। रूस के विदेश मंत्रालय ने गुरुवार को अमेरिका के दो राजनयिकों को देश से निष्कासित कर दिया है। रूस ने इन राजनयिकों को अवैध गतिविधि में शामिल होने का आरोप लगाते हुए अवांछित व्यक्ति घोषित करते हुए सात दिन में देश छोड़कर जाने का आदेश दिया। इस बीच, स्लोवाकिया ने कहा कि वह अंतरराष्ट्रीय संधियों का उल्लंघन करने को लेकर देश की राजधानी ब्रातिस्लावा में रूसी दूतावास के एक राजनयिक को निष्कासित कर रहा है। उसने कथित उल्लंघन की कोई जानकारी नहीं दी। स्लोवाकिया के विदेश मंत्रालय ने कहा कि राजनयिक को 48 घंटे के भीतर देश छोड़ने का आदेश दिया गया

मंत्रालय ने एक बयान में आरोप लगाया कि रूस में अमेरिकी दूतावास के प्रथम सचिव जेफ्रे सिलिन और द्वितीय सचिव डेविन बर्नस्टीन व्लादिवोस्तोक में अमेरिकी दूतावास के पूर्व कर्मचारी के ‘‘संपर्क में रहे’’ जिसे इस साल की शुरुआत में गिरफ्तार किया गया था। पूर्व कर्मचारी पर यूक्रेन में रूस की सैन्य कार्रवाई तथा संबंधित मुद्दों के बारे में अमेरिकी राजनयिकों के लिए सूचना एकत्रित करने का आरोप है।

बयान के अनुसार, रूस में अमेरिका की राजदूत लिन ट्रेसी को बृहस्पतिवार को तलब किया गया और उन्हें सिलिन तथा बर्नस्टीन को निष्कासित किए जाने की सूचना दी गयी। मॉस्को में अमेरिकी दूतावास ने एक बयान में कहा कि अमेरिकी सरकार ‘‘उचित जवाब’’ देगी।

https://indoasiantimes.com/index.php/news-23655/

Share this news

About admin

Check Also

पीओके स्थित गिलगित बाल्तिस्तान में बादल फटा, चार पर्यटकों की मौत

इस्लामाबाद। पाकिस्तान के कब्जे वाले जम्मू कश्मीर के गिलगित बाल्तिस्तान में भारी बरसात और बाढ़ …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *