Home / International / कोरोना वायरस से संक्रमित ब्रिट्रेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन की तबीयत बिगड़ी, आईसीयू में भर्ती

कोरोना वायरस से संक्रमित ब्रिट्रेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन की तबीयत बिगड़ी, आईसीयू में भर्ती

नई दिल्ली। कोरोना वायरस से संक्रमित ब्रिट्रेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन की तबीयत बिगड़ गई है। उन्हें कल अस्पताल में भर्ती कराया गया। देर रात उन्हें अस्पताल के ICU वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया। अस्पताल में भर्ती करने से पहले जानकारी दी गई कि उन्हें नियमित टेस्ट के लिए अस्पताल कराया जा रहा है, लेकिन वहां उनकी तबीयत और बिगड़ गई है। तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें ICU में शिफ्ट कर दिया गया है।

आपको बता दें कि 10 दिन पहले बोरिस जॉनसन के कोरोना से पीड़ित होने की पुष्टि हुई थी ,जिसके बाद वो अपने आवास में क्वारंटीन हो गए। बोरिस जॉनसन वहीां से अपना कार्य करते थे, लेकिन तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें अस्पातल में और फिर आईसीयू में भर्ती कराया गया है।

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री जॉनसन की प्रेग्नेंट मंगेतर कैरी सायमंड्स में भी कोरोना वायरस के लक्षण दिखें, जिसके बाद उन्होंने खुद को सेल्फ-आइसोलेशन में रखा है।

जॉनसन की अनुपस्थिति में विदेश मंत्री डॉमिनिक राब उनका कामकाज देखेंगे। भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी बोरिस जॉनसन के जल्द स्वस्थ होने की कामना की। पीएम मोदी ने ट्वीट किया कि निश्चिंत रहें पीएम बोरिस जॉनसन। आपके जल्द अस्पताल से बाहर आने और पूरी तरह स्वस्थ होने की आशा करता हूं।

साभार-वन इंडिया

Share this news

About desk

Check Also

Told PM Modi Ukraine would support India hosting 2nd summit on peace: Zelenskyy

Ukrainian President Volodymyr Zelenskyy showed support for Prime Minister Narendra Modi’s efforts to organize a …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *