मुरादाबाद। मुरादाबाद के बिलारी सर्किल क्षेत्र स्थित थाना सोनकपुर पुलिस ने रविवार को दुष्कर्म की कोशिश, छेड़छाड़ और मारपीट के आरोपित थाना क्षेत्र के गांव रामपुर धरहरा निवासी विक्रम को गिरफ्तार कर लिया।
थाना सोनकपुर क्षेत्र निवासी किसान ने रविवार को थाना पुलिस को तहरीर में बताया था कि उसकी 16 वर्षीय नाबालिग बेटी शनिवार को बाजार से घर का सामान लेकर वापिस आ रही थी। रास्ते में गांव के निवासी आरोपित युवक विक्रम ने उसे अकेला पाकर दबोच लिया फिर उसके साथ छेड़छाड़ व अश्लील हरकतें करने लगा। इसके बाद आरोपित ने उसके साथ दुष्कर्म का प्रयास किया। पीड़िता ने जब इसका विरोध किया तो आरोपित ने उसके साथ मारपीट की। इस दौरान मौके पर आस-पास के लोग एकत्रित हुए तो आरोपित वहां से भाग गया। इसके बाद घर पहुंच कर पीड़िता ने अपने परिजनों को आपबीती सुनाई। जिसके बाद पीड़ित के पिता ने थाना सोनकपुर में आरोपित युवक विक्रम के खिलाफ शनिवार को नामजद तहरीर दी थी।
पुलिस क्षेत्राधिकारी बिलारी डॉ अनूप सिंह ने बताया कि मामले में आरोपित को आज शाम थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
