काठमांडू, सरकार द्वारा प्रस्तावित नए शिक्षा विधेयक को लेकर देशव्यापी विरोध प्रदर्शन हो रहा है। निजी विद्यालयों को प्राइवेट लिमिटेड कंपनी से गैर मुनाफा वाले ट्रस्ट में बदलने के प्रावधान के विरोध में यह प्रदर्शन किया जा रहा है।
निजी विद्यालयों के संचालक काठमांडू सहित देशभर में प्रदर्शन करते हुए नए विधेयक से इस प्रावधान को हटाने की मांग कर रहे हैं। इनका कहना है कि निजी विद्यालयों को हतोत्साहित करने के उद्देश्य से यह प्रावधान लाया गया है।
विधेयक का विरोध करने वाले प्राइवेट एंड बोर्डिंग स्कूल ऑर्गनाइजेशन ने कहा है कि सरकारी स्कूलों की हालत खस्ता होने और उनमें शिक्षा का स्तर काफी खराब होने के कारण ही निजी विद्यालयों में बच्चों को भेजा जाता है, लेकिन सरकार निजी स्कूलों को ध्वस्त करने के उद्देश्य से जो विधेयक लेकर आई है उससे देश का ना सिर्फ शैक्षिक माहौल बिगड़ेगा, बल्कि छात्रों के पलायन की भी संभावना है।
निजी विद्यालयों के संगठन ने सरकार को इस विवादास्पद प्रावधान को वापस लेने के लिए 13 अगस्त तक का अल्टिमेटम दिया है। विधेयक वापस नहीं लेने पर 14 अगस्त से सभी निजी शिक्षण संस्थानों को अनिश्चितकाल के लिए बंद करने की घोषणा की गई है।
साभार -हिस
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
				
		