इस्लामाबाद। विदेशमंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी ने कहा है कि आगामी आम चुनाव के बाद पाकिस्तान में राजनीतिक स्थिरता आने की उम्मीद है। आम चुनाव समय पर होंगे। इस मुद्दे पर हुकूमत और फौज में कोई मतभेद नहीं है।
उन्होंने यह टिप्पणी यहां राजनयिक समूह के मध्य मंगलवार को रात्रिभोज में की। रात्रिभोज में बिलावल के अलावा कई कई प्रमुख कैबिनेट मंत्रियों ने हिस्सा लिया। बिलावल ने कहा कि राजनीतिक स्थिरता देश में आर्थिक स्थिरता और विकास के लिए आवश्यक है। उन्होंने मतदाताओं से नफरत, विभाजन और प्रतिशोध की राजनीति को बढ़ावा देने वालों को सबक सिखाने की अपील की।
पोस्ट- डेस्क, इण्डो एशियन टाइम्स
साभार-हिस
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
